जबलपुर। Jabalpur News : शहर में एक अजीबो-गरीब चोरी की घटना सामने आई है जहां एक अज्ञात युवक लग्जरी कार में पेट्रोल भरवाकर बिना भुगतान किए फरार हो गया। यह घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र की है, जहां दुबे पेट्रोलियम, एचपी पेट्रोल पंप और रिलायंस पेट्रोलियम पर एक के बाद एक ऐसी ही घटनाएं घटीं।
Jabalpur News : पेट्रोल पंप कर्मियों के अनुसार आरोपी ने कार में पेट्रोल डलवाया और मौका देखते ही चुपचाप गाड़ी भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना को अंजाम देने वाला युवक जबलपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में कहीं का हो सकता है।
फरार आरोपी की गाड़ी के नंबर और फुटेज के आधार पर तिलवारा पुलिस जांच में जुटी है। लगातार तीन पंपों पर एक ही तरीके से चोरी की घटना सामने आने के बाद अब पेट्रोल पंप संचालक भी सतर्क हो गए हैं।