जबलपुर। Jabalpur News : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें शादी समारोह के दौरान दो युवक स्टेज पर महिला डांसरों के साथ तमंचा लहराते नजर आ रहे हैं। मामला बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पावला गांव का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर डांस कर रही महिलाओं के साथ युवकों ने न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि हवा में हथियार भी लहराए।
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान विकास सिंह लोधी और नारायण लोधी के रूप में हुई है। दोनों युवकों ने शादी की खुशियों को हिंसा और अभद्रता से शर्मसार कर दिया।
पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच की बात कही है। वायरल क्लिप को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस आरोपियों की पहचान और पूछताछ में जुटी है।