जबलपुर। जबलपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने आज जिला अस्पताल में मेडिकल रिइम्बर्समेंट बिलों में घोटाले के मामले में छापेमारी की है। टीम ने अस्पताल के अकाउंट सेक्शन पर धावा बोलते हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, साल 2009 से 2020 के बीच मेडिकल बिलों की अदायगी में भारी वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। इस संबंध में विभाग द्वारा 17 बार पत्राचार किए जाने के बावजूद संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया था।
Read More : Maharashtra : कुकर का ढक्कन मारा, गला रेता, फिर थिनर डालकर जला दिया – 3 साल बाद सुनाई गई सजा
EOW की टीम ने सुबह से ही अस्पताल परिसर को घेर लिया और लेखा शाखा में मौजूद फाइलों की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि टीम ने कई रिइम्बर्समेंट क्लेम्स, वाउचर और बिल रजिस्टर जब्त कर लिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के फर्जी मेडिकल बिल पास करने और भुगतान कराने की आशंका जताई जा रही है। EOW अब अस्पताल प्रशासन और अकाउंट सेक्शन के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
Read More : Transfer News : रायपुर में यातायात ASP ने दो रक्षित निरीक्षकों का किया तबादला, देखें आदेश
इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि जब्त किए गए दस्तावेजों से घोटाले की पूरी परतें खुलेंगी।
EOW अधिकारियों ने फिलहाल कार्रवाई की पुष्टि की है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान देने से इंकार किया है।







