Jabalpur Breaking : जबलपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने गुरुवार सुबह उनके शासकीय और निजी आवासों पर छापेमारी की है।
Jabalpur Breaking : कार्रवाई जबलपुर के शंकर शाह नगर स्थित शासकीय आवास और अधारताल स्थित निजी आवास के साथ-साथ भोपाल में भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरवटे पर आय से अधिक अचल संपत्ति क्रय करने का गंभीर आरोप है।
Jabalpur Breaking : EOW को इस बात की जानकारी मिली थी कि उनके पास कई अचल संपत्तियां हैं, जो उनके घोषित आय स्रोतों से कहीं अधिक हैं। प्रारंभिक जांच में संपत्तियों और दस्तावेजों की संख्या को देखते हुए EOW को बड़ा घोटाला सामने आने की आशंका है। फिलहाल टीम दस्तावेजों की जांच और संपत्तियों का आकलन कर रही है। कार्रवाई जारी है और दिनभर इसमें कई खुलासे होने की संभावना है।