Jabalpur Accident : जबलपुर: जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। शराब के नशे में धुत कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए दो राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई, लेकिन चालक मौका पाकर फरार हो गया।
Jabalpur Accident : घटना की सूचना मिलते ही गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।
Jabalpur Accident : मेडिकल अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी रमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।