मुंबई। IPL 2025 : आईपीएल सीजन 18 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का 56वां मुकाबला टूर्नामेंट की दिशा तय करने वाला हो सकता है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आज आमने-सामने होंगी, और इस भिड़ंत का नतीजा सीधे तौर पर पॉइंट्स टेबल की बादशाहत तय करेगा।
दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आंकड़े चौंकाने वाले रूप से मिलते-जुलते हैं। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई ने अब तक 11 मुकाबलों में 7 जीत दर्ज की है और टीम 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने 10 मैचों में 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।
इस लिहाज से यह मुकाबला सिर्फ दो पॉइंट्स के लिए नहीं, बल्कि लीग में टॉप पोजीशन हासिल करने की जंग है। अगर कोई टीम आज जीत दर्ज करती है तो वह सीधे पॉइंट्स टेबल की नंबर-1 टीम बन जाएगी।
दोनों टीमों के पास मजबूत बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी अटैक है। हार्दिक की कप्तानी जहां आक्रामक रणनीति के लिए जानी जाती है, वहीं शुभमन की सोच संयमित और स्थिर है।
फैंस को आज का मुकाबला न सिर्फ रोमांचक बल्कि आईपीएल 2025 के सबसे अहम टर्निंग पॉइंट्स में से एक के तौर पर याद रहेगा।