Indore News : इंदौर। बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आरोपी सिलोम जेम्स और बल्लू उर्फ बलविंदर को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। दोनों को न्यायधीश मोहित रघुवंशी की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से शिलॉन्ग पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है।
Indore News : इस ट्रांजिट रिमांड के तहत एसआईटी टीम सोमवार को दोनों आरोपियों को शिलॉन्ग लेकर रवाना होगी। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और अब तक इस हत्याकांड में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Indore News : गौरतलब है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सिलोम पर केस से जुड़े अहम सबूत, विशेष रूप से एक काले बैग को गायब करने का आरोप है, जिसमें नगदी, ज्वेलरी, कपड़े और एक देसी पिस्टल शामिल थी। पुलिस की जांच इस दिशा में भी आगे बढ़ रही है कि सिलोम ने यह बैग किसके कहने पर गायब किया।