इंदौर। Indore News : शहर में धार्मिक बयानबाजी के बाद सोशल मीडिया पर बढ़ती कट्टरता एक बार फिर सामने आई है। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया को इंस्टाग्राम पर गर्दन काटने की धमकी मिली है। यह धमकी सुफियान अंसारी नामक युवक ने हार्डिया के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए दी थी।
Indore News : मामला धोबीघाट मैदान से जुड़ा है, जिसे ‘कर्बला मैदान’ कहे जाने को लेकर सुमित हार्डिया ने एक सार्वजनिक बयान दिया था। इसी बयान के वीडियो पर सुफियान अंसारी ने इंस्टाग्राम में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा – “इसकी गर्दन कौन उड़ाएगा?”
धमकी मिलते ही हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी सुफियान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इस घटना के बाद शहर के हिंदू संगठनों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की हिंसा या उकसावे की भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।