इंदौर। Indore Crime News : भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के नाम पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक शादीशुदा महिला से लाखों रुपए की ठगी और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तिलक नगर थाना पुलिस ने आरोपी विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
Indore Crime News : पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का रेफरी बताकर महिलाओं को झांसे में लेता था। उसने पीड़िता से दोस्ती कर प्रेम संबंध बनाए और फिर नौकरी के नाम पर लाखों रुपए अपने अकाउंट में डलवाए। इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। तिलक नगर थाना पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था बल्कि महिलाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।