Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Indore Crime: घरेलू काम के बहाने घर में घुसी महिला ने उड़ाए लाखों रुपये

Indore Crime: इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। घरेलू सहायिका के रूप में काम करने आई एक महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घर से 7 लाख रुपये नकद चुरा लिए और फरार हो गई। पुलिस ने जांच करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चार लाख रुपये नकद व चोरी के पैसों से खरीदी गई एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या नगर निवासी ललित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से 7 लाख रुपये चोरी हो गए हैं। ललित ने कुछ दिन पहले एक महिला को घरेलू काम के लिए रखा था, लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र या विवरण नहीं था। उसी महिला पर चोरी का शक जताया गया।

Indore Crime: पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें महिला अपने दो साथियों के साथ चोरी की योजना बनाते और घर के आसपास घूमते देखी गई। इसके आधार पर महिला और उसके दो साथी महेन्द्र व राघव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी राजस्थान निवासी हैं। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख रुपये नकद और करीब 2 लाख रुपये मूल्य की एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसे चोरी के पैसों से खरीदा गया था।

फिलहाल भंवरकुआ थाना पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि संभवतः इनका अन्य शहरों में भी आपराधिक नेटवर्क हो सकता है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बिना सत्यापन के घरेलू स्टाफ रखना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी को काम पर रखने से पहले स्थानीय थाने में उसका पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories