इंदौर | Indore Breaking : इंदौर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ बड़वानी जिले के राजपुर की रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली। प्रियांशी नामक यह छात्रा इंदौर में रहकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रियांशी ने स्कीम नंबर 78 स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दुखद है कि यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने के बाद उसने यह अत्यंत कदम उठाया।
लसूडिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। फिलहाल, सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। इस दुखद घटना ने एक होनहार छात्रा के जीवन को असमय समाप्त कर दिया, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।