नई दिल्ली/सीमा क्षेत्र। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। गुरुवार देर शाम पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को दोहराते हुए भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से ये सभी हमले नाकाम कर दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों की ओर एक साथ कई ड्रोन और दो मिसाइलें दागीं, जिनका निशाना पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कुछ अहम ठिकाने थे। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए सभी खतरों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इस हमले की सबसे बड़ी कामयाबी यह रही कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक फाइटर जेट को इंटरसेप्ट कर उसे सीमा के भीतर ही गिरा दिया। गिराए गए विमान का पायलट जीवित पकड़ा गया है और उससे पूछताछ जारी है। पायलट के पास से कई संवेदनशील दस्तावेज और सैन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं।
भारतीय सेना के उच्च सूत्रों का कहना है कि यह पाकिस्तान की ओर से सीधी युद्ध जैसी कार्रवाई है और भारत इसका उचित जवाब देगा। रक्षा मंत्रालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है और पूरे देश की सीमाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
इस घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत की कड़ी निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र और मित्र देशों को जानकारी दी है।