भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर घिरे मंत्री विजय शाह ने अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि “हमारी बहनों के साथ जो कुछ हुआ था, उसका जवाब हमने उनकी ही भाषा में दिया है।” शाह ने अपने बयान को सही ठहराते हुए कहा कि उनके भाषण को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों ने सेना के साथ मिलकर साहस और ताकत के साथ दुश्मनों से बदला लिया है। बयान पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच मंत्री की सफाई सामने आई है, लेकिन विपक्ष अब भी उनके बयान को लेकर हमलावर है। मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।