रायपुर, 11 मई: Hyper Club Raipur : शहर के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित ‘हाइपर क्लब’ में देर रात अवैध रूप से चल रही बर्थडे पार्टी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लब को तत्काल बंद करा दिया। सूचना मिली थी कि रात 12 बजे के बाद भी क्लब में तेज़ म्यूजिक और शराब के साथ पार्टी जारी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो अंदर युवक-युवतियों का झुंड डांस करता मिला, जिनमें कई नाबालिग भी शामिल थे। पार्टी में भड़काऊ परिधान और खुलेआम शराब सेवन जैसी गतिविधियां सामने आईं।हैरानी की बात यह है कि इस क्लब का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले यहां गोली चलने की घटना और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल की शिकायतें भी सामने आ चुकी हैं।
तेलीबांधा पुलिस ने क्लब प्रबंधन से जवाब-तलब करते हुए जांच शुरू कर दी है।