सीधी, मध्य प्रदेश: सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-39 बाईपास पर शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो बेकाबू ट्रक और एक ऑटो की टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रक पलट गए और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल ऑटो चालक को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद एक ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है, जो हादसे की प्रमुख वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक का शव स्टेयरिंग से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक और घायल की पहचान की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर हाईवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं और ओवर स्पीडिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।