हजारीबाग | Hazaribagh Crime News : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के पांडेयबारा गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या ससुरालवालों ने मिलकर की है। परिजनों के मुताबिक, महिला की गला दबाकर हत्या की गई और इसमें उसके पति, सास, ससुर और देवर शामिल हैं।
सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जबकि मृतका के मायके में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।