ग्वालियर। Gwalior Viral News : एक ओर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वास्थ्य और शांति के लिए बीते छह महीनों से लगातार रामधुन का जाप कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी ही विधानसभा के किसान रामधुन के जरिए गंदगी और सिस्टम की सुस्त चाल से जंग लड़ रहे हैं। ग्वालियर के लोकप्रिय तोमर नामक किसान पिछले दो महीनों से कमर तक सीवर के गंदे पानी में खड़े होकर रोजाना शाम 6 बजे रामधुन कर रहा है। किसान का मकसद है — सोई हुई व्यवस्था को जागृत करना, ताकि उसके खेतों में बह रहा सीवर का गंदा पानी रोका जा सके और वह फिर से अन्नदाता बन सके।
Gwalior Viral News : 5 साल से खेत बन गया गंदे पानी का तालाब
किसान लोकप्रिय तोमर का खेत पिछले पांच सालों से सीवर की टूटी पाइपलाइन का शिकार बना हुआ है। नगर निगम से लेकर ऊर्जा मंत्री तक शिकायतों का अम्बार लगा चुका है, लेकिन नतीजा सिफर। खेत में धान की फसल की जगह अब सीवर का गंदा पानी लहराता है। मजबूरी में किसान को बाजार से अनाज खरीदना पड़ रहा है। अपनी रोजी-रोटी के संकट को देखते हुए किसान ने यह अनूठा विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।
सत्याग्रह की तरह सीवर में रामधुन
किसान का यह विरोध प्रदर्शन किसी सत्याग्रह से कम नहीं। वह रोजाना कमर तक गंदे पानी में खड़ा होकर राम नाम की धुन करता है, ताकि शासन-प्रशासन की नींद टूटे। किसान का कहना है कि नगर निगम आयुक्त, कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन, स्थानीय विधायक और ऊर्जा मंत्री को समस्या बताई, लेकिन किसी ने समाधान नहीं किया।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से सीधी गुहार
किसान लोकप्रिय तोमर ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से सीधा सवाल किया है— “क्या आपका अन्नदाता इसी तरह गंदे पानी में खड़े होकर भीख मांगेगा?” किसान का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह इसी तरह जलसत्याग्रह जारी रखेगा और अपने हक की लड़ाई शांतिपूर्वक तरीके से लड़ेगा।