Gwalior News : भूपेन्द्र भदौरिया /ग्वालियर। दुबई में नौकरी की तलाश में गया ग्वालियर का सूरज शर्मा अब कभी लौटकर नहीं आएगा। 27 दिन बाद उसका शव दिल्ली से ग्वालियर स्थित उसके घर सैनिक कॉलोनी पहुंचा, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब से कुछ देर में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Gwalior News : सूरज शर्मा 18 मई को यूएई (दुबई) गया था। वहां से 25 मई को उसने पत्नी से आखिरी बार बात की थी। इसके बाद परिजनों को 24 दिन बाद उसकी मौत की खबर मिली। दुबई से आए डेथ सर्टिफिकेट में उसकी मौत एक्सीडेंट से होना बताया गया है। सूरज का एक आखिरी वीडियो भी UAE से सामने आया है, जो उसने मौत से पहले भेजा था।
Gwalior News : परिजन लंबे समय तक भारतीय दूतावास से संपर्क करते रहे और आखिरकार दूतावास की मदद से सूरज का शव भारत लाया गया। दिल्ली पहुंचने के बाद शव को ग्वालियर स्थित उसके घर सैनिक कॉलोनी लाया गया। पूरा क्षेत्र मातम में डूबा हुआ है। पुलिस ने मृतक के परिवार को मौत की जानकारी पहले ही दे दी थी और अब अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। यह मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटू पार्क स्थित सैनिक कॉलोनी का है।