ग्वालियर | Gwalior News : ग्वालियर में भ्रष्ट निर्माण कार्य की एक और बानगी सामने आई है। सिंधिया महल के पास बनी नई सड़क महज 15 दिन में सातवीं बार धंसक गई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। यह सड़क करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई थी।
Gwalior News : मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में एक दो सदस्यीय तकनीकी जांच दल गठित किया है और पांच दिन के भीतर विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।
जांच में जिन बिंदुओं को शामिल किया गया है, उनमें सड़क निर्माण की तकनीकी स्वीकृति, निर्माण में लगी एजेंसी व ठेकेदार की पहचान, डीपीआर के अनुसार सामग्री के उपयोग की पुष्टि, सीवर लाइन के बाद गिट्टी भराव की गुणवत्ता, रोड की परतों का मापदंड अनुसार बिछाव, सड़क धंसने के कारण और प्रथम दृष्टया दोषियों की पहचान शामिल है।
फिलहाल नगर निगम और निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।