Gwalior News : ग्वालियर : ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ कानून की रखवाली करने वाला एक सिपाही ही चोरी के अपराध में लिप्त पाया गया है। स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी आरक्षक रवि जाटव को गिरफ्तार किया है। आरोपी आरक्षक वर्तमान में राजगढ़ जिले में पदस्थ था।
Gwalior News : जानकारी के मुताबिक, 12 जुलाई को डबरा की शुगर मिल कॉलोनी से एक स्कॉर्पियो वाहन चोरी हुई थी। इस वारदात का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया।
Gwalior News : पुलिस ने आरोपी आरक्षक रवि जाटव के साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है। डबरा सिटी थाना पुलिस की इस कार्रवाई ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है, क्योंकि जिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही अपराध में लिप्त पाया गया।