Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Gwalior News : चलते ट्रक में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक…वीडियो वायरल

ग्वालियर। Gwalior News : जिले के पनिहार हाईवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब शिवपुरी से ग्वालियर की ओर आ रहा एक ट्रक अचानक धू-धू कर जलने लगा। ट्रक में चीनी मिट्टी के बर्तन भरे हुए थे, जो देखते ही देखते आग की चपेट में आ गए।

Gwalior News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में जैसे ही धुआं उठा, चालक ने तुरंत वाहन रोका और पुलिस व दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस हादसे में ट्रक में लदा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अनुमान है कि इस आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।गनीमत रही कि आग लगने के समय ट्रक चालक व क्लीनर ने समय रहते वाहन से छलांग लगा दी, जिससे किसी की जान नहीं गई। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories