Gariaband News : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के सरगी नाला पुल पर हुआ, जहां रेलिंग न होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं।
Gariaband News : जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ भटगांव थाना क्षेत्र के पांच लोग गरियाबंद के प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार चला रहे पंकज दास को अचानक झपकी आ गई और अनियंत्रित कार पुल के किनारे रखे पत्थर से टकराकर सीधे नाले में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज दास और उनके साथी लोकेश साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सरगी नाला पुल पर रेलिंग न होने के कारण यह जगह ‘मौत का जाल’ बन चुकी है। कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत दी गई, लेकिन न तो सुरक्षा रेलिंग लगाई गई और न ही कोई चेतावनी बोर्ड। हादसे के बाद फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
हादसे ने प्रशासनिक लापरवाही और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।








