Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Dewas News: देवास कलेक्टर के नाम से बनी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, साइबर सेल ने शुरू की जांच

Dewas News: देवास : देवास में सोशल मीडिया पर साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना दी। इस फेक प्रोफाइल से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही थी।

Dewas News: शासकीय वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिनेश चौधरी ने बताया कि उन्हें कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नाम से रिक्वेस्ट आई, जिससे वे पहले भ्रमित हुए कि यह असली है, लेकिन बाद में शक होने पर उन्होंने प्रोफाइल डिलीट कर दी। उन्हें लगा कि यह साइबर फ्रॉड है और तुरंत सतर्क हो गए।

Dewas News: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि जैसे ही कलेक्टर साहब का प्वाइंट आया, सायबर सेल देवास की टीम एक्टिव हो गई। संबंधित फर्जी फेसबुक प्रोफाइल की जांच की जा रही है और रिपोर्ट फेसबुक को भेज दी गई है। शाम तक इसे बंद करा दिया जाएगा। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह आईडी किसके द्वारा और कहां से बनाई गई।

Dewas News: कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने इस मामले पर कहा, “मुझे इस फर्जी प्रोफाइल की जानकारी आप लोगों के माध्यम से मिली। मैं मीडिया के जरिए सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि ऐसी किसी भी प्रोफाइल से सतर्क रहें और जुड़ने से बचें। यदि कोई संदेश या डिमांड आती है, तो उसमें न फंसें।

Dewas News: कलेक्टर ने आगे कहा कि वे इस फर्जी अकाउंट को बंद कराने के लिए SP साहब से बात करेंगे और पूरी कार्रवाई करवाएंगे। प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल्स से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल को दें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories