रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंगोराभाटा क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ जनता का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। कर्मा चौक इलाके में लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के झंडे लगाए और हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी और भारत की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। स्थानीय नागरिकों ने स्पष्ट संदेश दिया कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चंगोराभाटा से उठी यह आवाज अब रायपुर से निकलकर पूरे देश में गूंज रही है, और संदेश साफ है, भारत अब आतंकवाद के खिलाफ और मजबूती से खड़ा रहेगा।