देहरादून। Dehradun Accident : आशारोड़ी के पास रविवार तड़के भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब सहारनपुर की ओर से आ रही मारुति रिट्ज कार सीमेंट से भरे ट्रेलर के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
Dehradun Accident : घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अंकुश, पारस (दोनों निवासी सोनीपत), अंकित (जुलाना, जींद) और नवीन (रोहतक) के रूप में हुई है। वहीं विनय नामक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है।
बताया गया कि सभी युवक हरियाणा के निवासी थे और देहरादून घूमने जा रहे थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चालक को नींद आने या तेज रफ्तार से टक्कर की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।