मुंबई। Deepika Padukone : बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर भारत का नाम वैश्विक मंच पर रोशन किया है। वे हॉलीवुड के प्रतिष्ठित वॉक ऑफ फेम 2026 की सूची में शामिल होने वाली भारत की पहली अभिनेत्री बन गई हैं। मां बनने के बाद मिला ये सम्मान उनके करियर का एक ऐतिहासिक मुकाम बन गया है।
Deepika Padukone : दीपिका का नाम इस लिस्ट में उन 35 अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ शामिल है जिन्हें मोशन पिक्चर कैटेगरी में चुना गया है। इस सूची में हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टिमोथी चालमेट, डेमी मूर, राशेल मैकऐड्म्स और ऑस्कर विजेता रामी मालेक जैसे नाम भी हैं। इन सभी के बीच दीपिका की मौजूदगी भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है।
दीपिका ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी XXX: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज जैसी फिल्म से दमदार छाप छोड़ी है। इंटरनेशनल लेवल पर वे पहले ही TIME100 Impact Award और फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी अनवील करने जैसी उपलब्धियों से सुर्खियों में रह चुकी हैं।
गौरतलब है कि हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम उन कलाकारों को दिया जाने वाला सम्मान है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया हो। ये नाम हॉलीवुड बुलेवार्ड की सड़कों पर सितारों की तरह हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। दीपिका का ये सफर अब भारत की नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए प्रेरणा बन चुका है।