नई दिल्ली | Delhi-NCR : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई भीषण बारिश ने तबाही मचा दी। जहां एक ओर शहर की सड़कें पानी में डूब गईं, वहीं उत्तर-पूर्वी इलाके में एक जर्जर मकान की छत ढहने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन मासूम बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई।
हादसा देर रात हुआ जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। भारी बारिश के चलते कमरा अचानक भरभरा कर गिर गया। स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस और बचाव दल सुबह तक रेस्क्यू में जुटे रहे।
बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिली जानकारी के अनुसार, दृश्यता कम होने और रनवे पर जलभराव के कारण करीब 100 उड़ानें देरी से रवाना हुईं या डायवर्ट करनी पड़ीं।
प्रशासन ने अलर्ट जारी कर नागरिकों से घरों में रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है।