Crime News: कानपुर। लक्ष्मणखेड़ा गांव में हुई धीरेन्द्र पासी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और उसके भतीजे ने मिलकर की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खास बात यह है कि शुरुआत में पुलिस ने कुछ निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनकी रिहाई की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है।
Crime News: हत्या 11 मई को हुई थी, जब धीरेन्द्र पासी की लाश उनके घर के पीछे मिली थी। प्रारंभिक जांच में पत्नी ने गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस को जब कुछ संदेह हुआ तो महिला की कॉल डिटेल खंगाली गई। जांच में पता चला कि महिला का अपने जेठ के बेटे सतीश से अवैध संबंध था और दोनों के बीच लगातार संपर्क बना रहता था।
Crime News: पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि धीरेन्द्र को उनके रिश्ते की भनक लग चुकी थी और वह घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी में था। इसी डर से दोनों ने साजिश रची। महिला ने पति को खाने में नींद की गोलियां दीं और घरवालों के सो जाने के बाद भतीजे को बुलाकर मिलकर लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद भतीजा अपने घर लौट गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।