Monday, July 21, 2025
28.2 C
Raipur

Crime News : सगाई के बाद बार-बार रेप, अब शादी से इनकार, BJP विधायक के बेटे प्रतीक चौहान पर गंभीर आरोप…..

कर्नाटक | Crime News : कर्नाटक के पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक प्रभु चौहान के बेटे प्रतीक चौहान पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर प्रतीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(एन), 366, 324 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Crime News : पीड़िता ने बताया कि 25 दिसंबर 2023 को प्रतीक से उसकी सगाई हुई थी। इसके बाद से प्रतीक ने शादी का वादा कर लगातार उसका यौन शोषण किया। युवती का आरोप है कि प्रतीक उसे बेंगलुरु, लातूर और शिरडी के होटलों में ले जाकर बार-बार शारीरिक शोषण करता रहा। जब उसने इनकार किया तो धमकी दी कि वह शादी नहीं करेगा।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 5 जुलाई 2025 को जब युवती और उसका परिवार शादी की तारीख तय करने प्रतीक के घर पहुंचे, तो उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि “हम अब शादी नहीं करेंगे, जो करना है कर लो।” इस अपमानजनक व्यवहार के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मामला सामने आने के बाद भाजपा के विधायक पुत्र को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। पीड़िता का कहना है कि उसे बार-बार विश्वास में लेकर उसके साथ क्रूरता की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही प्रतीक चौहान को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Related Articles

Popular Categories