रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई — ऑपरेशन सिंदूर — ने न सिर्फ दुश्मनों के ठिकानों को तबाह किया, बल्कि भारत के राज्यों की राजनीतिक सरहदें भी मिटा दीं। छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी इस एयर स्ट्राइक को लेकर जबर्दस्त हलचल दिखी। सीएम विष्णुदेव साय से लेकर विपक्ष के नेता तक, सभी ने एक स्वर में सेना के शौर्य को नमन किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स (Twitter) पर “हर हर महादेव!” का उद्घोष करते हुए सेना को काशी की भक्ति और काशी की शक्ति से जोड़ दिया। यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि संदेश था कि अब भारत धर्म और धरती दोनों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से खड़ा है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा, अब कोई बख्शा नहीं जाएगा।” उनका यह बयान सिर्फ गुस्से का नहीं, बल्कि आने वाले रणनीतिक एक्शन का संकेत था।
वहीं कांग्रेस नेता और बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी बिना लागलपेट के कहा, “आतंक के खिलाफ यह मुंहतोड़ जवाब है, इस पर हर भारतीय को गर्व है।” बैज का यह बयान साफ करता है कि विपक्ष भी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।