जगदलपुर | चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती देखने आए पर्यटकों को उस समय असुविधा का सामना करना पड़ा जब अचानक इलाके में तनाव का माहौल बन गया। लोहंडीगुड़ा के एसडीएम नीतीश वर्मा ने एक नाके को अवैध करार देते हुए सील कर दिया, जहां से वर्षों से एक समिति पर्यटकों से पार्किंग और एंट्री शुल्क ले रही थी। प्रशासन की इस कार्रवाई ने स्थानीय ग्रामीणों को नाराज़ कर दिया। सरपंच भंवर मौर्य की अगुवाई में ग्रामीणों ने चित्रकोट मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह नाका उनके रोजगार से जुड़ा हुआ है, जबकि प्रशासन इसे गैरकानूनी वसूली बता रहा है। अब सवाल यह है कि पर्यटन स्थल के नाम पर हो रही यह वसूली किस हद तक जायज़ है और इसका हल किस दिशा में जाएगा?
Popular Categories