बेमेतरा। CG Road Accident : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवनाथ नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Road Accident : मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी अमित बघेल के रूप में हुई है, जो बेमेतरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे अमित कार से किसी निजी कार्य से निकले थे। जैसे ही वह शिवनाथ नदी के पुल के पास पहुंचे, उनकी कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत सिमगा और बेमेतरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम और क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक अमित की मौत हो चुकी थी।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आशंका है कि कार की रफ्तार तेज होने या किसी तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे के बाद से बैंक और स्थानीय समुदाय में शोक का माहौल है।