Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CG Police Suspended News: 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,पुलिस वाहन से हथकड़ी खोलकर आरोपी फरार, SSP ने किया सस्पेंड

CG Police Suspended News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां एक आरोपी पुलिस वाहन से फरार हो गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह** ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, इस पूरे मामले की विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।

CG Police Suspended News: क्या है पूरा मामला?

CG Police Suspended News: जानकारी के अनुसार आरोपी रितेश को 2 जून को कुनकुरी न्यायालय में पेश किया गया था। पेशी के बाद वापस लौटते समय वह 6 अन्य आरोपियों के साथ पुलिस वाहन में था। इसी दौरान, रितेश ने चलती गाड़ी में हथकड़ी खोलकर पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया। आरोपी की फरारी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

CG Police Suspended News: ड्यूटी में लापरवाही, 5 निलंबित

CG Police Suspended News: इस लापरवाही के लिए प्रधान आरक्षक सुनसाय एक्का सहित आरक्षक लव कुश पैंकरा, जनक साय, डायमंड तिग्गा और पुतूरु राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सभी को रक्षित केंद्र जशपुर अटैच किया गया है। नियमों के तहत उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

CG Police Suspended News: जांच का जिम्मा एसडीओपी को

CG Police Suspended News: एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस गंभीर लापरवाही की प्राथमिक जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories