Wednesday, July 23, 2025
28.3 C
Raipur

CG NEWS:छोटे गुमड़ा में दो चोरियों का खुलासा, घरघोड़ा पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 8.60 लाख की संपत्ति बरामद

CG NEWS : घरघोड़ा :घरघोड़ा थाना पुलिस ने ग्राम छोटे गुमड़ा में बीते एक माह के भीतर हुई दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 8.60 लाख रुपए की संपत्ति, जिसमें चोरी गई बोर पंप मशीन, चैनलिंग जालीतार और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर शामिल है, जब्त किया है।

CG NEWS: पहली वारदात 21 जून की रात ग्राम छोटे गुमड़ा स्थित सामुदायिक बाड़ी में हुई थी, जहां से अज्ञात चोरों ने 5 एचपी की बोर पंप मशीन और चैनलिंग जालीतार चोरी कर ली थी। इस संबंध में प्रार्थी अरविंद पैंकरा (32 वर्ष), निवासी जरेकेला, थाना तमनार ने 24 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर जांच शुरू की गई।

CG NEWS: दूसरी चोरी की घटना 20 जुलाई की दरम्यानी रात ग्राम छोटे गुमड़ा के रोपणी उद्यान में सामने आई, जहां पोल खंभे तोड़कर 410 चैनलिंग जालीतार (कीमत लगभग 15,000 रु.) चोरी कर ली गई थी। इस पर प्रार्थी हरि प्रसाद सिदार (61 वर्ष) ने 21 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 189/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम हुआ।

CG NEWS: थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया। विश्वसनीय सूचना पर संदेही निर्मल उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि 21 जून की रात अपने साथी पुष्कर एक्का के साथ ट्रैक्टर से सामुदायिक बाड़ी पहुंचकर बोर पंप मशीन और जालीतार चोरी कर लाया था। वहीं 20 जुलाई को अपने दो अन्य साथियों शिवा उरांव और सतीष उर्फ बबलू उरांव के साथ रोपणी उद्यान से चैनलिंग जालीतार चोरी कर छिपाकर रख दिया। अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 3(5) BNS जोड़ी गई ।

CG NEWS: वहीं आरोपियों द्वारा संगठित तरीके से चोरी किए जाने पर अपराध क्रमांक 189/2025 में धारा 112(1), 3(5) बीएनएस की भी बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने आरोपियों से 5 एचपी बोर पंप मशीन (कीमत 45,000 रु.), लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (बिना नंबर, कीमत 8 लाख रु.) तथा ट्रॉली में लोड चैनलिंग जालीतार (कीमत 15,000 रु.) बरामद कर जब्त किया है।

CG NEWS: गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. निर्मल उरांव पिता शिव प्रसाद उरांव, उम्र 20 वर्ष, वार्ड क्रमांक 05, घरघोड़ा
2. शिवा उरांव पिता संजय उरांव, उम्र 19 वर्ष, वार्ड क्रमांक 03, उरांवपारा, घरघोड़ा
3. सतीष उर्फ बबलू उरांव पिता ललित उरांव, उम्र 21 वर्ष, वार्ड क्रमांक 03, उरांवपारा, घरघोड़ा
4. पुष्कर एक्का पिता संजय एक्का उम्र 18 साल 06 माह, वार्ड नंबर 03 उरांवपारा घरघोडा, निवासी घरघोड़ा

CG NEWS: सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई नरेंद्र सिदार, प्रधान आरक्षक परसमानी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल और प्रहलाद भगत की विशेष भूमिका रही।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Actress Tanushree Dutta : आखिर क्यों तनुश्री दत्ता की आंखों से छलका दर्द…..

मुंबई। Actress Tanushree Dutta : बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का...

सालासर बालाजी : आज की मंगला आरती…..

सालासर बालाजी धाम, 23 जुलाई, 2025: पावन श्रावण मास...

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, 29 में से 27 केंद्रों पर होगा आयोजन

जगदलपुर। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा : छत्तीसगढ़ में आबकारी...

Mahakal Aarti Live : आज भस्म आरती के बाद महाकाल का विशेष श्रृंगार, देखें लाइव……

उज्जैन, 23 जुलाई 2025: धार्मिक नगरी उज्जैन में आज,...

Related Articles

Popular Categories