CG News: जशपुर जिले के चैनपुर क्षेत्र के तपकरा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी युवक ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या कर शवों को उतियाल नदी में दफना दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी युवक ने नशे में गांव के कुछ लोगों के सामने खुद ही हत्या की बात कबूल कर दी।
CG News: ग्रामीणों ने तुरंत इस बात की जानकारी तपकरा पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, तो दो बच्चियों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। फिलहाल महिला के शव की तलाश और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तपकरा पुलिस को गहन जांच के निर्देश दिए हैं। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग या पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है।
तपकरा थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है और जशपुर से फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। जांच के बाद ही पूरे मामले का विस्तृत खुलासा हो पाएगा। इस जघन्य वारदात से क्षेत्र में भय और स्तब्धता का माहौल है।