CG NEWS : रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर रायगढ़ जिले में फरार वारंटियों, चोरी और लूट के मामलों में पुलिस का सघन अभियान जारी है। इसी क्रम में, छाल पुलिस थाने को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहाँ पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 10 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में छाल पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को हिरासत में लिया। ये सभी आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट की तामीली से बच रहे थे और लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे।
थाना छाल की टीम ने अलग-अलग गाँवों और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर सभी वारंटियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से ही न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे, जिन्हें अब न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया गया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी छाल के साथ पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की सतत निगरानी, तकनीकी सर्च और स्थानीय जानकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखा जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके। यह गिरफ्तारी जिले में अपराध नियंत्रण के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।