Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS : मवेशी तस्करों पर नहीं लग रहा अंकुश, बेखौफ होकर प्रतिदिन हो रही है मवेशियों की तस्करी

CG NEWS : घरघोड़ा/लैलूंगा (गौरी शंकर गुप्ता)। लैलूंगा ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन, दिन व रात में हो रही मवेशियों की तस्करी सवाल यह है लैलूंगा थाना क्षेत्र में मवेशियों तस्करों पर पुलिस अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है दिन ब दिन बेखौफ होकर मवेशियों की तस्करी किया जा रहा है कुछ दिनों से बजरंग दल एवं गौ सेवक मवेशी तस्करों को तस्करी करने से रोकने लगातार मवेशियों सहित हांकने वाले को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर रहे है.

CG NEWS : लेकिन पुलिस इसको लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है नहीं तो और भी कार्यवाही होता बल्कि सूत्रों के हवाले से खबर है कि तस्करों तक जानकारी भी थाने से मिल जाती है कि कार्यवाही के लिए बजरंग दल व गौ सेवक दबाव बना रहे है जिससे तस्कर सतर्क होकर तस्करी करते है इस महीने में पांच बार बजरंग दल सहित गौ सेवकों ने मवेशियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

CG NEWS : लेकिन प्रमुख तस्करों तक पुलिस आज तक नहीं पहुंच पाई जबकि मवेशियों को हांकते हुए ले जाने वाले खुद मवेशियों के असली मालिक यानी मेन तस्करों के नाम तक बयान करते है लेकिन उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद हो चुके है ऐसा स्थिति निर्मित न हो जाए कि कही मवेशियों को बचाने के चक्कर में किसी का जान न चले जाएं क्योंकि तस्करों की टीम उड़ीसा से लेकर लैलूंगा थाना क्षेत्र के सलीम खान रबुल खान सहित उनके गुर्गे हथियार लेकर रात में मवेशी को उड़ीसा तक पहुंचाने के लिए पेट्रोलिंग करते है अगर एक दो लोग तस्करों को रोकने की हिम्मत तक नहीं कर सकता चुकी उनके साथ कभी भी हमला हो सकता है और जान भी जा सकती है पुलिस से बल मांगने पर बल नहीं होने की बात कही जाती है।

CG NEWS : जंगलों में मवेशियों को रोकने के लिए दल बल के साथ ही पकड़ा जा सकता है लेकिन पुलिस मवेशी तस्करों पर कार्यवाही करना ही नहीं चाहती है सूत्र बताते है कि तस्करों द्वारा थाने में हर सप्ताह मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ाया जाता है जिसमें कुछ सफेद पोशाक जनप्रतिनिधि सहित पत्रकार भी शामिल है बजरंग दल ने बताया कि मवेशियों को पकड़े जाने के दौरान कई बार एसपी साहब को फोन कर जानकारी देने की कोशिश किया गया लेकिन एसपी साहब काल रिसीव नहीं करते इतना ही नहीं कई बार थाना प्रभारी को सूचना दिया गया।

CG NEWS : लेकिन स्टॉप अभी नहीं है कह दिया जाता है और एक दिन भी खुद मौके पर नहीं आए कहते है आप लोग पकड़ कर ले आओ मैं कार्यवाही कर दूंगा साहबकी इस तरह की बात सुन कर यह लगता है कि मवेशी तस्करों पर कार्यवाही करवाना है तो तुम लोग रात भर जान जोखिम में डाल कर पकड़ो और मै श्रेय लेने कार्यवाही कर दूंगा लेकिन मवेशी तस्करों पर रात पुलिस मेहरबान जरूर रहेगी।

CG NEWS : जिले के एसपी साहब मवेशी तस्करों पर कब अंकुश लगाएंगे आपके थाना प्रभारी सहित आपका विभाग मौन है. गौ सेवकों एवं बजरंग दल के टिम ने बताया कि जल्द इन तस्करों पर कार्यवाही नहीं होगी और तस्करी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो बजरंग दल थाना का घेराव करेगी। साथ ही चक्काजाम भी किया जाएगा जल्द ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और बजरंगदल के युवा अपनी जान गंवा देंगे लेकिन मवेशी तस्करों पर कार्यवाही कराने में पीछे नहीं हटेंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन….

Aaj Ka Rashifal मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए...

WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर, जानें इसके फायदे…..

WhatsApp : अगर आप रोज़ाना WhatsApp पर ढेर सारे...

Related Articles

Popular Categories