दुर्ग। CG News : दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद भाजयुमो नेता लोकेश पांडेय के भाई से करोड़ों की कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की वसूली और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजनांदगांव जेल में बंद आरोपी रवि विठ्ठल ने जेल के भीतर से ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर धमकियों का खेल रचाया और लोकेश की हत्या करवाने की धमकी देते हुए उसके भाई अभिषेक पांडेय से 7.95 लाख रुपये और सोने की ज्वेलरी वसूली। पुलिस ने आरोपी रवि विठ्ठल को राजनांदगांव जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
CG News : जेल में कैद, लेकिन बाहर तक फैला नेटवर्क
लोकेश पांडेय पिछले तीन साल से हत्या के मामले में दुर्ग जेल में बंद है। इसी बीच उसके भाई अभिषेक को रवि विठ्ठल ने फोन पर धमकाना शुरू किया। रवि विठ्ठल ने कहा कि वह जेल में ही लोकेश की हत्या करवा देगा, अगर उसकी मां गुरमीत कौर और अन्य साथियों को पैसे नहीं दिए गए। डर के मारे अभिषेक ने 7 लाख 95 हजार रुपये कैश और ऑनलाइन भुगतान के जरिए चुकाए। इसके अलावा एक महंगी सोने की चेन और लॉकेट भी जबरन दिलवाया गया।
कोर्ट में भी नहीं छोड़ा पीछा
रवि विठ्ठल ने कोर्ट परिसर में भी अभिषेक पांडेय को बुलाकर धमकियां दीं और वसूली जारी रखी। 19 जुलाई 2023 को दुर्ग कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी ने खुलेआम पैसे की मांग की। यही नहीं, अपने बेटे के जन्मदिन पर विशाल उड़िया के जरिए गहनों की डिमांड रखी गई और उसे पूरा भी करवाया गया।
पुलिस ने कसा शिकंजा, अब जेल स्टाफ पर उठे सवाल
सुपेला पुलिस की जांच के बाद रवि विठ्ठल को पकड़ लिया गया है। इससे पहले महेश्वरी बघेल उर्फ पूजा, गुरमीत कौर और विशाल सोनी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि जेल में रहते हुए आरोपी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा? क्या जेल के अंदर स्टाफ की मिलीभगत है? यह मामला जेल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है कि कैसे अपराधी सलाखों के पीछे रहकर भी धमकियों और वसूली का जाल चला रहे हैं।