Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CG NEWS : आकाशीय बिजली ने छीन ली पिता-पुत्र समेत तीन की जिंदगी, कई मवेशियों की भी जान गई

CG NEWS : बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार को मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। वाड्रफनगर विकासखंड के मझौली, जोगियानी और सुलसूली गांवों में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने तीन लोगों की जान ले ली, जिनमें एक पिता-पुत्र भी शामिल हैं।

CG NEWS : मृतकों में मझौली गांव का 11 वर्षीय दयाराम अगरिया, जोगियानी गांव के 30 वर्षीय श्रीराम पंडो और उनका 13 वर्षीय बेटा रोहित पंडो शामिल हैं। इसके अलावा बिजली गिरने से चार मवेशी और 12 बकरियों की मौत भी हो गई है, जबकि कई मवेशी घायल हुए हैं।

CG NEWS : सुलसूली गांव में एक फेरी वाला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और सहायता कार्य में जुटी है।

READ MORE: urvashi rautela : उर्वशी रौतेला के लुक पर ओरी का मजेदार रिएक्शन, इस वीडियो की लगातार हो रही चर्चा

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories