CG NEWS: जांजगीर-चांपा जिले के धाराशिव गांव में शनिवार रात एक मामूली विवाद ने हिंसक और दुखद मोड़ ले लिया। अभिषेक गोस्वामी और जितेश राठौर के बीच शुरू हुआ विवाद शुरू में शांत होता नजर आया, लेकिन जल्द ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। आशुतोष गोस्वामी अपने साथियों के साथ मामले को सुलझाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में दिग्विजय, जितेश, दिलीप और दिनेश राठौर से उनकी भिड़ंत हो गई। गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियों के बाद दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई।
CG NEWS: देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बेंत, स्टम्प और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दिनेश राठौर और अभिषेक गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान अभिषेक गोस्वामी की मौत हो गई। दिनेश राठौर की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
CG NEWS: घटना के बाद धाराशिव गांव के एक वार्ड में भय और सन्नाटा फैल गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तत्काल गांव में बल तैनात कर दिया। मामले में पुलिस ने बलवा और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दोनों पक्षों के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। झगड़े में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।