CG NEWS: रायपुर: छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को अब इलाज के लिए आर्थिक चिंता से राहत मिलेगी। राज्य सरकार ने ‘सड़क दुर्घटना नगदी रहित उपचार स्कीम 2025’ को 5 मई से पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है। इस योजना के तहत किसी भी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को बिना नकद भुगतान के इलाज की सुविधा दी जाएगी।
CG NEWS: पुलिस मुख्यालय की अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) ने सभी जिलों के कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
READ MORE : IAS Arrested: IAS गिरफ्तार, शराब घोटाले में बड़ा खुलासा, एसीबी की कार्रवाई से खलबली, पढ़िए क्या था मामला
CG NEWS: इस स्कीम के अंतर्गत दुर्घटना की तारीख से सात दिनों के भीतर सूचीबद्ध अस्पतालों में घायल को अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। योजना का मकसद गंभीर रूप से घायलों को समय पर उपचार उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाना है।