CG Murder Case: रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के बेलदार सिवनी गांव में शुक्रवार को एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतिका का शव गांव के पास स्थित खेत में बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
CG Murder Case: जानकारी के अनुसार, मृतिका एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा थी और उसका परिवार इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने विभिन्न एंगल से जांच शुरू कर दी है और हत्यारे की तलाश में जुट गई है। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।