रायपुर। CG Crime News : तिल्दा के पास स्थित बिलाड़ी गांव के एक मिडिल स्कूल से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल के ही संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू ने महिला शिक्षिकाओं की जासूसी करने के लिए वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। अब इस गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
CG Crime News : पूरा मामला तब सामने आया जब स्कूल की शिक्षिकाओं को महिला वॉशरूम में एक चालू हालत में मोबाइल फोन मिला। वीडियो रिकॉर्डिंग चालू होने पर शिक्षिकाएं सन्न रह गईं। उन्होंने तत्काल स्कूल स्टाफ और अपने परिवार को इसकी जानकारी दी। मामला तूल पकड़ते ही शिक्षिकाएं तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचीं और संकुल समन्वयक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के मुताबिक, पूछताछ में भूपेंद्र कुमार साहू ने स्वीकार किया कि वह पिछले दो महीने से वॉशरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग करता था, और इन वीडियो को अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसका मोबाइल सायबर सेल को जांच के लिए भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में मोबाइल से सभी वीडियो डिलीट मिले हैं, लेकिन साइबर टीम अब डिलीट डेटा की रिकवरी और डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है।