CG Crime News : भानुप्रतापपुर : भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में ई-कार्ट डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पार्सल डिलीवरी के बहाने युवक से मारपीट कर ₹38,896 मूल्य की सामग्री लूट ली थी।
CG Crime News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनोहर मातरम (20 वर्ष), निवासी सुखई, इंस्टा कार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत है। 20 मई को वह अपनी बाइक (क्रमांक CG 19 BM 7787) से भानबेड़ा और भोड़िया की ओर पार्सल डिलीवरी के लिए गया था। इस दौरान ग्राम मर्देल निवासी हरेश कुमार उयके ने कॉल कर पार्सल लेने की बात कही।
CG Crime News : कुछ देर बाद हरेश अपने तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और पार्सल छीनने की कोशिश की। जब प्रार्थी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और ई-कार्ट कंपनी का पार्सल बैग लूट कर फरार हो गए।
CG Crime News : प्रकरण में भानुप्रतापपुर थाना में धारा 396, 115(1), 351(2), 309(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल एवं एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
CG Crime News : तकनीकी साक्ष्य और सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
CG Crime News : गिरफ्तार आरोपी
1. हरेश कुमार उयके (28 वर्ष)
2. अजय कुमार उयके (25 वर्ष)
3. लिलेश कुमार उयके
4. महेंद्र कुमार कावड़े (23 वर्ष)
चारों आरोपी ग्राम मर्देल के निवासी हैं।