दुर्ग। CG Breaking News : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी नामों और पहचान के साथ लंबे समय से राज्य में रह रही थीं। इससे पहले इसी नेटवर्क से जुड़े तीन अन्य लोगों को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था।
CG Breaking News : पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार महिलाएं न सिर्फ अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में घुसी थीं, बल्कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक भी घोषित कर दिया था। सनाया नूर नाम की महिला पिछले आठ साल से रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में रह रही थी और 2019 में उसने नकली आधार, पैन और वोटर कार्ड तैयार करवा लिए थे।
एसटीएफ की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ये महिलाएं इंटरनेट कॉल्स के जरिये बांग्लादेश के संदिग्ध नंबरों से संपर्क में थीं और राज्य में सेक्स रैकेट संचालन में संलिप्त थीं। मामले ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि केंद्र के स्तर पर सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है। मामले की जांच अब अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय एंगल से भी की जा रही है।