रायपुर | Kisan Jawan Savidhan : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में रविवार को कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा का आयोजन भव्य स्वरूप में हुआ। सभा में मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से रायपुर पहुंचे और सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशों, पुष्पवर्षा और पारंपरिक गजमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
Kisan Jawan Savidhan : सभा में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की मौजूदगी रही। अपने संबोधन में खड़गे ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में किसान, जवान और संविधान तीनों पर खतरा मंडरा रहा है, जिसे कांग्रेस जनजागरण के जरिए उजागर कर रही है।
संगठन को दी नई ऊर्जा, तय की रणनीति
सभा के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों के साथ बंद कमरे में बैठक की। इस दौरान उन्होंने संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को परफॉर्मेंस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। खड़गे ने नेताओं से मुद्दों पर आक्रामक अभियान छेड़ने और जनता से सीधा संवाद बढ़ाने को कहा।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में आगामी नियुक्तियों को लेकर भी संकेत दिए गए हैं और प्रत्येक जिम्मेदार पदाधिकारी को माहवार टारगेट तय किया गया है। यह पहली बार है जब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसी प्रदेश इकाई की इस स्तर की समीक्षा बैठक ली।
Kisan Jawan Savidhan :
फर्जी मुठभेड़ का मुद्दा होगा राष्ट्रीय
बैठक के बाद खड़गे से अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की। इनमें बस्तर की कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे गए ग्रामीणों के परिजन भी शामिल रहे। कांग्रेस ने यह संकेत दिया कि वह इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी और आदिवासी अधिकारों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति अपनाएगी।
एकजुटता का संदेश, विपक्ष को सीधी चुनौती
सभा और बैठकों के जरिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए विपक्ष को यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि 2028 की तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव जैसे तमाम दिग्गज नेता एकसाथ नजर आए।