इंदौर। CBI Raid : मध्यप्रदेश के प्रमुख निजी मेडिकल संस्थानों में से एक इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई ने छापा मारा है। कॉलेज प्रबंधन पर मान्यता रिन्यू कराने के एवज में रिश्वत देने का गंभीर आरोप है। फिलहाल इस छापेमारी को लेकर सीबीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जांच एजेंसी की कार्रवाई से संस्थान में हड़कंप मचा हुआ है।
CBI Raid : सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई की शुरुआत रायपुर से हुई थी, जहां एक अन्य मामले की जांच के दौरान इंडेक्स कॉलेज से जुड़े दस्तावेजों में गड़बड़ी के सुराग मिले। इसके बाद CBI की टीम ने इंदौर पहुंचकर कॉलेज परिसर, प्रबंधन कार्यालय और संबंधित ठिकानों पर सर्चिंग की।
CBI की टीम ने कॉलेज संचालक सुरेश भदौरिया और उनके बेटे मयंक भदौरिया के ऑफिस में भी तलाशी ली। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान टीम ने कुछ दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं।
इस पूरे मामले को मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में फैले कथित भ्रष्टाचार और मान्यता दिलाने के लिए होने वाली ‘डीलिंग’ से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक CBI की तरफ से इस छापे को लेकर कोई प्रेस नोट या विवरण जारी नहीं किया गया है।
कॉलेज प्रशासन और स्टाफ फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, सीबीआई की छानबीन जारी है और आने वाले समय में इस कार्रवाई से जुड़े और बड़े खुलासे हो सकते हैं।