भोपाल। Breaking News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और समावेशी सोच का परिचय देते हुए मुस्लिम समाज के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम में उन्होंने मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के लिए एक नए भवन के निर्माण की घोषणा की। इस नए भवन का नाम भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा।
डॉ. यादव ने कहा कि मुस्लिम समाज की सांस्कृतिक, धार्मिक और शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और पारदर्शिता को लेकर राज्य सरकार सुधार के पथ पर तेजी से काम कर रही है।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनव्वर पटेल सहित अनेक मुस्लिम धर्मगुरु, उलेमा, समाजसेवी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके मुस्लिम खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया।