कोरबा | Breaking News : कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोरबी चौकी क्षेत्र में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अमरकंटक के रहने वाले थे और कोरबा जिले की एक गिट्टी खदान में काम करते थे। हादसे के समय वे कोरबी की ओर जा रहे थे। अचानक सामने से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोरबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। मृत युवक की शिनाख्त की जा रही है, वहीं घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।