Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

बिलासपुर में ट्रेनों की रफ्तार पर फिर ब्रेक, 7 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट बदले….

बिलासपुर, 21 मई : भीषण गर्मी के बीच ट्रेन लेट होने की समस्या से जूझ रहे यात्रियों को एक और झटका लगा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे सेक्शनों में चल रहे मरम्मत और तकनीकी कार्यों के चलते कुल 7 ट्रेनों को रद्द और 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह निर्णय सुरक्षा और ट्रैक मरम्मत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रभावित ट्रेनों में लंबे रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गर्मी की तपिश के साथ-साथ अब रद्द और डायवर्टेड ट्रेनों की मार से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्टेशन पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है, वहीं रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे सफर पर निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर लें।

रेलवे ने कहा है कि कार्य पूरा होते ही ट्रेनों का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा। तब तक यात्रियों को असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें:

1. टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (18109/18110)
– दिनांक: 21, 24, 28, 31 मई एवं 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून 2025

2. टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113)
– रद्द दिनांक: 21 मई, 04, 11, 18, 25 जून (केवल टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन)

3. बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114)
– रद्द दिनांक: 22 मई, 05, 12, 19, 26 जून (केवल बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन)

4. निपनिया यार्ड ईस्ट एंड पर कार्य के कारण:
– 21 मई: 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
– 21 मई: 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर
– 22 मई: 58208 जूनागढ़ रोड–रायपुर पैसेंजर
– 22 मई: 58204 रायपुर–कोरबा पैसेंजर

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

1. पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477)
– परिवर्तित मार्ग: कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–ईब
– दिनांक: 20, 27 मई एवं 03, 10, 17, 24 जून 2025

2. योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478)
– परिवर्तित मार्ग: ईब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक
– दिनांक: 22 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून 2025

3. आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288)
– परिवर्तित मार्ग: कान्ड्रा–सीनी (टाटानगर छोड़कर)
– दिनांक: 20, 27 मई एवं 03, 10, 17, 24 जून 2025

4. दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287)
– परिवर्तित मार्ग: सीनी–कान्ड्रा (टाटानगर छोड़कर)
– दिनांक: 24, 31 मई एवं 07, 14, 21, 28 जून 2025

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

MP TOP 5 Breaking News : मध्यप्रदेश की आज की 5 बड़ी खबरें……

MP TOP 5 Breaking News 1. विदेश से लौटेंगे मुख्यमंत्री...

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories